Surprise Me!

Ravindra Jadeja will miss CSK’s training camp in Chennai from 15th August | Oneindia Sports

2020-08-13 1,957 Dailymotion

Ravindra Jadeja will miss CSK’s training camp in Chennai from August 15th due to personal commitments.Others expected to participate in the camp are Dhoni, Raina, Harbhajan, Rayudu and other Indian players.

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा छह दिन के आईपीएल कंडीशनिंग कैंप का हिस्सा नहीं होंगे। 15-20 अगस्त के बीच यह कैंप चेन्नई में लगेगा। इसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और अंबाती रायुडू जैसे बड़े खिलाड़ी भाग लेंगे केवल जडेजा ही इस कैंप में शामिल नहीं होंगे।चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कासी विश्वनाथन ने बताया कि जडेजा की कुछ निजी प्रतिबद्धताएं हैं, इस वजह से वो इस कैंप में शामिल नहीं हो पाएंगे।

#RavindraJadeja #CSKtrainingcamp #IPL2020